Last modified on 24 जनवरी 2019, at 01:56

आबोहवा-1 / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

मुझसे कहो कि मैं आता हूँ
बीते दिनों के ध्वंस से निकल,
मैं इंतज़ार करती हूँ
कब से तुम्हारा!