Last modified on 17 जनवरी 2011, at 14:12

उन्नति / रतन सिंह ढिल्लों

हम उन्नति कर रहे हैं

कचरे में,
खाने के लिए कोई चीज़ ढूँढ़ती
अबोध बच्ची को

सुपर कम्प्यूटर की
मदद लेने को कह रहे हैं ।
 
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला