Last modified on 22 नवम्बर 2009, at 21:03

एक चिड़िया बहुत देर से खटखटाती है / जया जादवानी

यह पिछली रात की बात है
उससे भी पिछली
पिछली उससे भी
चट्टान रखकर द्वार पर
भागते हुए विलीन हुई मैं
दुनिया के शोर में
लौटती तो द्वार के बाहर
खाती-पीती सो जाती
मेरे कानों में दुनिया का शोर है
मेरे पाँवों में पहिए
गिरती-पड़ती-लड़खड़ाती चलती हूँ
सब तरफ़ मज़बूत इन्तज़ाम था
पेड़ भी नहीं कोई दूर-दूर तक
दाख़िल हुई जाने कैसे उस संकरी जगह में
एक चिड़िया बहुत देर से खटखटाती है
अपनी चोंच से मेरी दीवारें...।