Last modified on 24 सितम्बर 2010, at 18:18

एक छोटी-सी ख़बर / पूनम तुषामड़

दो और मर गए
सीवर में दम घुटकर
डूबकर
तुम्हारे घरों से निकलती
नालियों से बहती
सड़ती, बजबजाती
गंदगी का बन गए
हिस्सा।
और....अखबार के एक कोने से
झांकती एक छोटी-सी खबर!