Last modified on 31 मई 2011, at 16:14

एक बूंद के लिए / माया मृग


तुम चाहते हो
ढेर सारे बादल आयें
और तुम्हारे हहराते
चित्कारते खेतों पर
टूटकर बरस जायें
और तुम
खड़े देखते रहो कि
वर्षा में मोर
कैसा सुंदर नाचता है !
नहीं मित्र
बादल यूं नहीं बरसते।
जाने कितनी तपिश सहकर
पानी को भाप होना होता है
फिर ठण्ड में जमकर
बार-बार टकराना होता है
किसी निर्मम पहाड़ से।
पानी की एक बूंद के लिए
आग का पूरा दरिया पीना पड़ता है
मित्र !
बादल
तुम्हारी आँख मे मोरपंखी स्वप्न नहीं
वर्षा के पहले की
घुटन और उमस
देखना चाहते हैं !