Last modified on 22 जून 2010, at 23:52

एक सुख बना रोग / सरदार सोभा सिंह

 

एक सुख बना रोग

एक हैं अंधकारमय आलोक
एक लें नेकी से प्रतिशोध
एक करें कठोरताओं से नेकी

हाँ, एक दु:ख हुआ दवा
एक सुख भया रोग
और विनम्रता-अहंकार
एक स्वतंत्रता दासता में बँधी
एक है बंधित स्वतंत्रता
एक आशा, निराशा ग्रसित

पवित्र यौवन
शैतान बुढ़ापे
एक मौत ज़िंदगी
एक जीवित मुर्दे।