Last modified on 29 सितम्बर 2020, at 20:20

ख़्वाब को देखना कुछ बुरा तो नहीं / शहरयार

बर्फ़ की उजली पोशाक पहने हुए
इन पहाड़ों में वह ढूंढ़ना है मुझे
जिसका मैं मुन्तज़िर एक मुद्दत से हूँ
ऎसा लगता है, ऎसा हुआ तो नहीं
ख़्वाब को देखना कुछ बुरा तो नहीं।