Last modified on 19 नवम्बर 2009, at 02:52

चुप्पी / जया जादवानी

चप्पी कब रोती है
पता ही नहीं चलता
चुपचाप गीली होती दीवारें
अन्दर ही अन्दर
ढह जाती भरभराकर अचानक किसी रात
सुबह मलबे के ढेर पर
अकेली खड़ी मिलती वह
घायल शेर सी तान कर जिस्म
अगली छ्लांग को आतुर।