Last modified on 31 मार्च 2011, at 18:52

चुम्बनों-सी बारिश / पंकज त्रिवेदी

कोहरे ने
आगोश में ले लिया है मुझे
तुम्हारी तरह
और
चुम्बनों-सी बारिश की बूँदें
नहलाती है मुझे

मीठी नोंकझोंक सी चट्टानों की ठोकरें
फिर भी -
कितनी सुहावनी लगती है यह
जिन्दगी...!!

मूल गुजराती भाषा से अनुवाद : स्वयं कवि