Last modified on 3 नवम्बर 2009, at 22:13

छन्द / अज्ञेय

मैं सभी ओर से खुला हूँ
वन-सा, वन-सा अपने में बन्द हूँ
शब्द में मेरी समाई नहीं होगी
मैं सन्नाटे का छन्द हूँ।