Last modified on 11 अक्टूबर 2010, at 12:41

जंक्शन / आलोक धन्वा


आह जंक्श‍न !
रेलें जहाँ देर तक रुकती हैं
बाक़ी सफ़र के लिए पानी लेती हैं

मैं ढूँढता हूँ वहाँ
अपने पुराने हमसफ़र।

(1994)