Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 10:54

जम्हाई की ज़रूरत / ब्रजेश कृष्ण

विश्वविद्यालय का प्रोफे़सर
समाचार वाचक की उच्चारण शुद्धता
और वर्षों के अभ्यास से अर्जित
स्वर की जादूगरी के साथ
प्रान्त के अदना मन्त्री के सम्मान में
राग जै-जैवन्ती गा रहा है

सभागार में संगत करते हुए कुछ सिर
तीन ताल में निबद्ध रचना की तरह
लगातार हिल रहे हैं

मैं इस समय अपने लिए
तुरन्त एक जम्हाई की
ज़रूरत महसूस करता हूँ
एक लम्बी, खुरदरी
स्पष्ट और अशिष्ट जम्हाई की
जो हिलते हुए सिरों पर गिरे
और तोड़ दे उनकी लय को।