Last modified on 29 सितम्बर 2020, at 20:21

ज़मीन से दूर / शहरयार

इस ख़ला से ज़मीं का हर गोशा
जितना दिलकश दिखाई देता है
उसने ख़्वाबों में भी नहीं देखा
वह नहीं आएगा ज़मीन पे अब।