Last modified on 30 जून 2014, at 04:24

झील से शहर है / प्रेमशंकर शुक्ल

अपनी झील के लिए
एक खिड़की खोले ही रहता है
शहर

झील भी
अपने शहर के लिए
तोड़ देती है अपनी सारी ख़ामोशी
और लहर-दर-लहर
अपने शहर का श्रृंगार करती रहती है

शहर की ज़ुबान पर चढ़ी हुई है झील
और झील भी हर-हमेश अपने शहर की
कुशल-क्षेम जपती रहती है

झील से शहर है
और शहर में झील रहती है