Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:34

तुम्हारे ये घरेलू सवाल / सुनीता जैन

कब लौटी?
कहाँ जाओगी?
तुम्हारे ये घरेलू सवाल
मेरे मन की उस मिट्टी को भिगोते हैं
जिसकी खुशबू में
मेहँदी के रंग होते हैं