Last modified on 18 दिसम्बर 2021, at 22:43

तुम / नीलमणि फूकन / दिनकर कुमार

ग़लती से
तुम्हें बिछौने पर
टटोलता फिर रहा था

तुम तो
पहाड़ की तलहटी में
तिल-फूल बनकर
खिले हुए हो ।

मूल असमिया से अनुवाद : दिनकर कुमार