Last modified on 13 अक्टूबर 2015, at 21:30

तेरा कुलीन कुल / असंगघोष

तुम्हारा
तथाकथित यह कुलीन कुल
किससे चलता है
माँ से
या बाप से,
दायभाग से हो
या मिताक्षरा से,
दोनों में से
किसे मानते हो
बताओ?

तुम्हारा बाप
मूतासूत्र पहनता है
किन्तु तुम्हारी माँ!
नहीं पहनती कोई मूतासूत्र
उसने तुम्ळें अपने मुख से
कभी पैदा नहीं किया
वरन जना है
अपने जननांग से
तुम्हारा बाप
पुरुषसुक्त के महापुरुष की भांति
जरूर जन सकता है तुम्हें
अपने मुख से
उससे पूछो
मुख मैथुन करेगा क्या?