Last modified on 25 सितम्बर 2023, at 19:05

तोहफ़ा / मनजीत टिवाणा / हरप्रीत कौर

मैं उससे डरती हूँ
और वह मुझसे ।

वह जब भी प्लास्टिक के
फूल लेकर आता है
मैं रोशनदान में छिप जाती हूँ

जब वह वापस चला जाता है
मैं प्लास्टिक के उन फूलों को सूँघती हूँ ।

आज
आम दिनों से अलग
जब वह असली फूल लेकर आया
मैं रोशनदान से गिर पड़ी ।
 
पंजाबी से अनुवाद : हरप्रीत कौर