Last modified on 21 अप्रैल 2010, at 19:23

दाक्षिणात्य स्त्री-1 / राजशेखर

ऊपर से ही
घुँघराली लटों को मोड़ कर
बना लेती हैं वे जूड़ा

उससे थोड़ी
छोटी लटें छितराकर
बिखर जाती हैं ललाट पर

बग़ल में आँचल को कसकर बाँधकर
कमर की गाँठ
कसकर बंद कर लेती हैं

कुन्तल की
कामिनियों का
यह वेष
चिरविजयी करे।

मूल संस्कृत से अनुवाद : राधावल्लभ त्रिपाठी