Last modified on 4 नवम्बर 2009, at 21:43

दूर सड़क पर / अनीता वर्मा

दूर
सड़क पर
गाड़ियों की रोशनी

वहाँ
गति है
जीवन है

यहाँ
दर्द की आँखें
उन्हें देखती हुईं