Last modified on 13 अगस्त 2011, at 15:17

देव उवाच / कीर्ति चौधरी

उज्ज्वल हैं, उज्ज्वल लेंगे, उज्ज्वलतर देंगे--
माणिक-मुक्ता बोएँगे, जी भर काटेंगे ।
करने दो मंथन उनको यदि बड़ा चाव है--
अमृत तो हम लाएँगे, सबको बाँटेंगे ।