Last modified on 3 जुलाई 2008, at 18:16

धूप कोठरी के आईने में खड़ी / शमशेर बहादुर सिंह

धूप कोठरी के आईने में खड़ी
हँस रही है

पारदर्शी धूप के पर्दे
मुस्कराते
मौन आँगन में

मोम सा पीला
बहुत कोमल नभ

एक मधुमक्खी हिलाकर फूल को
बहुत नन्हा फूल
उड़ गई

आज बचपन का
उदास मा का मुख
याद आता है।