Last modified on 9 अगस्त 2012, at 16:36

नदी का पुल - 2 / अज्ञेय

 
इस लिए
कि मैं कोई नहीं हूँ
मैं उपकरण हूँ
जिन के काम आया हूँ
उन्हीं का बनाया हूँ
नदी से ही उन का
सीधा नाता है।
वही उन की सच्चाई है
जो मेरे लिए खाई है।

बर्कले (कैलिफ़ोर्निया), 30 अक्टूबर, 1969