Last modified on 8 नवम्बर 2009, at 21:10

ना दिल से आह ना लब सदा निकलती है / फ़राज़

ना दिल से आह ना लब से सदा निकलती है
मगर ये बात बड़ी दूर जा निकलती है
सितम तो ये है अहदे सितम के जाते ही
तमाम खल्क मेरी हमनवां निकलती है
विसाले बहर की हसरत में ज़ूए-कम-मायः
कभी कभी किसी सहरा में जा निकलती है
मैं क्या करूं मेरे कातिल ना चाहने पर भी
तेरे लिये मेरे दिल से दुआ निकलती है
वो ज़िन्दगी हो कि दुनिया "फ़राज़" क्या कीजे
कि जिससे इश्क करो बेवफ़ा निकलती है

खल्क - दुनिया, हमनवां - सहमत, विसाले-बहर - समन्दर से मिलने कि चाहत
जूए-कम-मायः - कम पानी की नदी,