Last modified on 15 फ़रवरी 2020, at 00:08

प्रकृति संरक्षण / पद्मजा बाजपेयी

प्रकृति सभी को पालती, उसे हमे बचाना है।
उसी के संग रहना है, उसी के संग जाना है,
निसर्ग छवि अमर रहे, ये मूल मंत्र दृढ़ रहे।