Last modified on 10 अगस्त 2012, at 17:06

प्रतीक्षा / ऐसा कोई घर आपने देखा है / अज्ञेय

एक द्वार या झरोखा एक नारी
एक नसेनी और एक प्रतीक्षा
सदैव एक प्रतीक्षा किसकी प्रतीक्षा?
नारी की नसेनी की
द्वार-देहरी की।