Last modified on 15 जून 2012, at 22:50

प्रेम / अरविन्द श्रीवास्तव

1.

अच्छा लगा
प्रेम में पहाड़ बनना

और अच्छा लगा
उस पहाड़ का
प्रेम में
पिघल जाना ।

2.


प्रेम में पराजित हुआ
तो क्या हुआ ?

प्रेम के लिए
युद्ध तो लड़ा !