Last modified on 23 जनवरी 2010, at 06:40

बना धूल रख मुझको अपनी गली में / प्रेम नारायण 'पंकिल'

बना धूल रख मुझको अपनी गली में।
किसी भाँति लिपटूँ तेरी पद तली में।।1।।

अभीं तुमको भजती अभीं भज चलेगी,
लगा दो प्रभु रोक मति मनचली में।।2।।

बली काम की वेदना से विकल हूँ
रही जिन्दगी बीत खल-मंडली में।।3।।

रखो मत कसर कुछ भी अपनी तरफ से
चखा दो मजा क्या तेरी बेकली में।।4।।

दयामय चपल मन को जबरन फॅंसा लो
चरण कंज नख-चन्द्रिका निर्मली में।।5।।

हृदय धाम में नाथ स्वागत तुम्हारा
विराजो मेरे उर की ’पंकिल’ कली में।।6।।