Last modified on 3 जुलाई 2022, at 21:48

बादल के जैसा मनुष्य / शंख घोष / रोहित प्रसाद पथिक

मेरे सामने से टहलते हुए जाता है
वह एक बादल जैसा मनुष्य
उसके शरीर के भीतर प्रवेश करने पर
मालूम पड़ता है कि
सारा पानी धरती पर झड़ जाएगा ।

मेरे सामने से टहलते हुए जाता है
वह एक बादल जैसा मनुष्य
उसके सामने जाकर बैठने पर
मालूम पड़ता है कि
पेड़ की छाया आ जाएगी मेरे पास ।

वह देगा कि लेगा ?
वह क्या आश्रय चाहता है ?
न कि आश्रम में है ...?
मेरे सामने से टहलते हुए जाता है
वह एक बादल जैसा मनुष्य ।

उसके सामने जाकर खड़े होने पर
मैं भी शायद कभी किसी दिन
बन जाऊँगा बादल ...?

मूल बांग्ला से अनुवाद : रोहित प्रसाद पथिक