Last modified on 28 फ़रवरी 2012, at 21:10

बेचारे यह लोग! / दीप्ति नवल


लोग एक ही नज़र से देखते हैं
औरत और मर्द
के रिश्ते को
क्योंकि उसे नाम दे सकते हैं ना!
नामों से बँधे
बेचारे यह लोग!