Last modified on 24 जनवरी 2019, at 02:20

भूदृश्य-4 / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

नीले पर नीले की
छाया है
धूसर को जाता श्याम
सलेटी काले पर,
पावें हैं आसमान की ठहरी
समय के बीच बँधी

धीरे-धीरे जल बहता है।