Last modified on 14 मई 2011, at 23:39

मेरी तनहाई के कुछ पल / आसावरी काकड़े

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: आसावरी काकड़े  » मेरी तनहाई के कुछ पल

मेरी तनहाई के कुछ पल
खामोश थे
न जाने किस बात की तलाश में
न जाने क्या पाया उन्होंने
हिंदी भाषा की आगोश में !
चुप्पी में बंद
मेरे मौन क्षण
गुनगुनाने लगे !
समर्पित है
यह `मौन क्षणों का अनुवाद'
हिंदी भाषा को
जिसने
मेरी अभिव्यक्ती के लिए
एक नया आकाश दिया !