Last modified on 14 जून 2018, at 02:23

यहूदी दोस्त के नाम / फ़ौजी अल-असमार / अनिल जनविजय

मुझसे मत कहो
असम्भव
मुझसे मत कहो
तारों के शिकार
और सूरज के पास जाने के लिए

मुझसे मत कहो
समुद्र रिक्त करने के लिए
दिवालोक मिटा देने के लिए
मैं सिर्फ़ मानव हूँ और कुछ भी नहीं
मुझसे मत कहो
आँखें त्याग देने के लिए, मेरा प्यार
मेरे बचपन की स्मृति

मैं पला था जैतून के पेड़ तले
मैं खाता था अंजीर अपने बगीचे की
शराब पीता था
ढालूदार अँगूरों के बाग़ की
आस्वाद करता था सेंहुड़ के फलों का
घाटियों में प्राय: अधिकतर

बुलबुल गाती है
मेरे कानों में
गुदगुदाती है हमेशा
खेतों और शहरों की खुली हवा
मेरे दोस्त
तुम नहीं कह सकते मुझे
कि मैं छोड़कर चला जाऊँ अपना देश

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय