Last modified on 3 दिसम्बर 2013, at 13:59

रसिक स्याम की जो सदा रसमय जीवनमूरि / हनुमानप्रसाद पोद्दार

रसिक स्याम की जो सदा रसमय जीवनमूरि।
ता पद-पंकज की सतत बंदौं पावन धूरि॥
जयति निकुंजबिहारिनी, हरनि स्याम-संताप।
जिन की तन-छाया तुरत हरत मदन-मन-दाप॥