Last modified on 1 मार्च 2021, at 16:49

लतर / वास्को पोपा / सोमदत्त

सबसे छरहरी बेटी
हरे भूमिगत सूरज की
बच निकलेगी वो
दीवाल की सफ़ेद दाढ़ी से
तन खड़ी होगी उठाए सिर भरे बाज़ार
बगराती अपना रूप
अपने सर्पनृत्य से
मोहेगी तूफ़ानी हवाओं को
लेकिन चौड़े कन्धों वाला पवन
नहीं देता उसे अपनी बाँह

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सोमदत्त'