Last modified on 9 मई 2017, at 15:36

लोग 1 / गिरिजा अरोड़ा

अपनी चिंगारी पर डाल दो पानी समय रहते
वर्ना आग को अच्छी हवा देते हैं लोग

ढूंढता है पहले बाँटने से सगा अपना
रेवड़ी अंधों के हाथ थमा देते हैं लोग

मुर्गे की जान की कीमत क्या खबर किसको
यहाँ सिर्फ स्वादों का पता देते हैं लोग

समझते खुद को हैं शेर मगर
जब तब गधे को बाप बना लेते हैं लोग