Last modified on 24 सितम्बर 2020, at 22:27

वसंत बंदना / अपूर्व भूयाँ

फिर से टपक रही है बारिश
जला हुआ मिट्टी और राख हुआ खेत-खलिहान में
हरे घास का लहकना तेज हो रहा है
युवा भैंसा की तरह ओजस्वी हो रहे हैं पेड़-पोधे
गाँवों में उबला हुआ नवान्न की सुगंध फैल रही है

पता नहीं कौन जलाया था वो आग अकाल निदाघ का
अभी प्रेमी मछलियों का खलबली ह्रदय में ।