Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 18:34

वागार्थ / सुनीता जैन

एक पके फल-सा
रसमय शब्द
खोजती रहती है
रसना
जो भले कुछ न कहे
पर संवेद में
पूरा उतर जाए

एक थिरक लय की
खोजती रहती हैं
उँगलियाँ
जो भले ही
सुनाई न दे
पर साँसों में
ताल-सी
बज जाए

एक वागर्थ
ढूँढ़ती रहती हैं
आँखों की
पुतलियाँ
जो हथेलियों-सा
कहने और सहने को
सम्पुट
कर जाए