Last modified on 7 नवम्बर 2018, at 11:51

विलम्बित स्वीकृति / नजवान दरविश / राजेश चन्द्र

मैं पत्थर था
जिसे निर्माणकर्ता प्राय: नकारते आए
पर जब वे आए,
थकान और ग्लानि से लथपथ होकर
विध्वंस के बाद
और कहा, ’तुम ही थे नींव के पत्थर’
तब कुछ बचा ही नहीं था निर्माण के लिए

उनका तिरस्कार कहीं अधिक सहनीय था
उनकी इस विलम्बित स्वीकृति से

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र