Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 23:46

व्यवस्था / उदय प्रकाश

दोस्त चिट्ठी में
लिखता है--
'मैं सकुशल हूँ ।'

मैं लिखता हूँ--
'मैं सकुशल हूँ ।'

दोनों आश्चर्यचकित हैं ।