Last modified on 24 जून 2013, at 00:55

शोकसभा में एक हँसी / आशुतोष दुबे

कण्ठ के गुलेल से
वह जो छूटा हुआ एक शब्द है
कँटीले तारो के पार जाता है

मर्मस्थल से निकली
वह जो एक यातना-दीप्त चीख़ है
अनन्त में लिखती है एक मृत्यु-लेख

गाढ़े अन्धेरे में देहों के बीच
वह जो चुप्पी है निथरती हुई
आत्माओं में रिसती है

लगातार गूँजती हुई
वह जो शोकसभा में एक हँसी है दुर्निवार
आदिम सन्देह से भर देती है दिशाओं को

सब एक-दूसरे को देखते हैं
और एक-दूसरे से बचते हैं

और जो नहीं रहा
इस तरह रह जाता है
सबके बीच