Last modified on 6 जून 2010, at 16:12

सफ़दर / मुकेश मानस

लोग कहते हैं
नाटक करता था सफ़दर
नाटक न करने वालों ने
उसकी हत्या कर दी

लोग कहते हैं
नाटक नहीं करता था सफ़दर
नाटक करने वालों ने
उसकी हत्या कर दी

नाटक करने वालों
या नाटक न करने वालों में
सफ़दर था ही नहीं
एक दर्द भरी आवाज़ था
वह तो एक ज्वाल था
शोषकों की दुनिया के लिए
सफ़दर एक कठिन सवाल था

रचनाकाल:1995