Last modified on 2 मार्च 2008, at 21:39

सबसे अच्छी परजा / जयप्रकाश मानस

जो राजा की पालकी के साथ

नहीं दौड़ती

जो राजा के जूतों का गीत

नहीं गुनगुनाती

जो राजा की मुद्राएँ देखकर

चेहरे की भाषा नहीं बदलती

जो राजा के यश के लिए

फ़क्क़ सुफ़ैद शब्द नहीं जुटाती


अच्छी परजा होती है वह भी

अच्छा परजा जनमती है

बिरादरी की ख़ुशहाली के लिए

अच्छी परजा चली जाती है

बिरादरी की ख़ुशहाली के लिए


सबसे अच्छी परजा बहुत बुरी होती है

राजा के राजपत्र में

परजा ही होती है

अच्छा राजा