Last modified on 9 जून 2014, at 08:59

सुखी रहो, नित शान्त रहो तुम / हनुमानप्रसाद पोद्दार

(राग जंगला-तीन ताल)
 
सुखी रहो, नित शान्त रहो तुम, रहो नित्य आनन्द-विभोर।
बसे रहें तव हृदयदेशमें केवल प्यारे नन्द-किशोर॥
नेत्रोंके समुख भी वे ही रहें सदा सर्वत्र अबाध।
डूबे रहो उन्हींके रसमें सदा न रहे अन्य कुछ साध॥