Last modified on 28 जनवरी 2011, at 13:42

आदमी / भूपेन्द्र नारायण यादव 'मधेपुरी'

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:42, 28 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भूपेन्द्र नारायण यादव 'मधेपुरी' |संग्रह= }} {{KKCatKavita…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिन में सूरज की रौशनी
रात में बिजली की चकाचौंध
आख़िर अंधेरा !
जाए तो जाए किधर ?
सिमटकर
दुबक गया अंधेरा
आदमी के अन्दर
और
आहिस्ता-आहिस्ता
दीमक बनकर-
शख़्सियत
वो
इंसानियत को
निगलता जा रहा है!
आदमी
अब आदमी नहीं........
बस !
लाश बनता जा रहा है !