Last modified on 13 मई 2011, at 10:33

मुंसिफ़ ही हमको लूट गया / मुकुल सरल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:33, 13 मई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिल तो टूटा है बारहा लेकिन
एक भरोसा था वो भी टूट गया
किससे शिकवा करें, शिकायत हम
जबकि मुंसिफ़ ही हमको लूट गया

ज़लज़ला याद दिसंबर का हमें
गिर पड़े थे जम्हूरियत के सुतून
इंतज़ामिया, एसेंबली सब कुछ
फिर भी बाक़ी था अदलिया का सुकून

छह दिसंबर का ग़िला है लेकिन
ये सितंबर तो चारागर था मगर
ऐसा सैलाब लेके आया उफ़!
डूबा सच और यक़ीं, न्याय का घर

उस दिसंबर में चीख़ निकली थी
आह ! ने आज तक सोने न दिया
ये सितंबर तो सितमगर निकला
इस सितंबर ने तो रोने न दिया