Last modified on 24 जुलाई 2011, at 13:28

विश्व बाज़ार में चंपा / पूनम सिंह

योगेंद्र कृष्णा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:28, 24 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम सिंह |संग्रह= }} <poem> इतना कुछ लायी हो अंजुरिय…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इतना कुछ लायी हो
अंजुरियों में भरकर मेरे लिए
फिर भी कहूँ
हीरा जनम अमोल था
कौड़ी बदले जाय
तो बुरा मत मानना

इस गर्मी में
तरबूज खाने का
मन था मेरा
तरबूजे सी हँसी तुम
पेटेंट कर आयी
अब कॉलगेट की मुस्कान से
बहला रही हो मुझे
बेफिक्री की हँसी में
उड़ा रही हो मेरी बात

वैसे सुपर वूमेन का ताज पहने
जँच रही हो खूब
खुशनुमा धूप में पिघलकर
धरती कद आईना हो गई हो तुम

लेकिन प्यारी चंपा
तुम्हें लेकर अक्सर मैं
गहरी सोच में डूब जाती हूँ
आकाश गंगा में डुबकी लगाती
जब तुम समुद्री झाग
बन उफनने लगती हो
मैं डर जाती हूँ

नदी की उत्ताल लहरों पर दौड़ती
विज्ञापनों का इश्तहार बन
जब तुम सुदूर लोक में
चली जाती हो
मैं बेचैन हो जाती हूँ
तुम्हारे अनावृत
उन्नत उरोजों के खिले गुलाब से
महक रहा है विश्व बाजार
और मैं कुंठित हूँ
बहुत हद तक चिन्तित भी

कहीं गाय से
रेस की घोड़ी ’डोरा डंकन‘ बनाकर
वही पुराना घुड़सवार तो
नहीं कर रहा है
तुम्हारी पीठ पर सवारी?
ओ मेरी चंपा!