Last modified on 15 सितम्बर 2011, at 14:13

पहलू / भारती पंडित

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:13, 15 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारती पंडित |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> कभी देखा है उस म…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


कभी देखा है उस मजदूर का घर ?
जो हमारे सपनों का आशियाँ बनाता है ,
रिसती छत, टूटती दीवारें
यहीं कुछ उसके हिस्से में आता है .

कभी देखी है उस किसान की रसोई?
जो हमारे लिए अनाज उगाता है,
मोटा चावल ,पानी भरी दाल
यहीं कुछ उसके हिस्से में आता है .

इस समाज का ढांचा ही कुछ ऐसा है ,
चाहकर भी कोई कुछ न कर पाता है ,
मेहनत तो आती है किसी और के हिस्से
और मुनाफे के लड्डू कोई और खाता है.