Last modified on 18 मई 2012, at 11:51

मौसम नहीं बदलते हैं / राजकुमार कुंभज

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:51, 18 मई 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजकुमार कुंभज }} {{KKCatKavita}} <poem> नहीं, नह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं, नहीं
मौसम नहीं बदलते हैं

बदलते हैं हम ही
बदलते हैं चेहरे हमारे ही
बदलते हैं सद्गुण हमारे ही
हम में से ही निकल आता है कोई चोर,
कोई उचक्का, कोई डाकू, कोई हत्यारा,

कोई संत, कोई भक्त, कोई नेता,
कोई मंत्री, कोई चिकित्सक, कोई बढ़ई,
कोई कसाई, तो कोई दर्जी
और वह कौन जो रफू करे दु:ख सबके ?

नहीं, नहीं
मौसम नहीं बदलते हैं

बदलते हैं सिर्फ तेवर धधकते-बुझते
तो ठीक है फिर यही करते हैं और वही-वही
कि मौसम के स्वागत में मरते हैं ।