Last modified on 15 अप्रैल 2013, at 13:42

पारदर्शी नील जल में / नामवर सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:42, 15 अप्रैल 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पारदर्शी नील जल में सिहरते शैवाल
चाँद था, हम थे, हिला तुमने दिया भर ताल
क्या पता था, किन्तु, प्यासे को मिलेंगे आज
दूर ओठों से, दृगों में संपुटित दो नाल ।